रायपुर, (छ.ग.,14-2), मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्मारिका ‘राजिम कुंभ कल्प 2018’ का विमोचन किया, इस स्मारिका में महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पावन संगम पर हर साल माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले एक पखवाड़े के इस विशाल मेले की सामाजिक-सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विशेषताओं पर आधारित ज्ञानवर्धक आलेखों का संकलन किया गया है, ज्ञानवर्धक स्मारिका में कुंभ के इतिहास, राजिम के सांस्कृतिक वैभव, पंचकोशी परिक्रमा, भगवान राजीव लोचन, राजिम कुंभ का वैभव, महानदी, राजिम मेला, आठवीं शताब्दी का कुलेश्वर मंदिर, वेदों में सिंहस्थ महाकुंभ जैसे शीर्षकों से कई आलेख शामिल हैं, इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंड़ित सुंदरलाल शर्मा, नत्थूजी जगताप, पं. नारायण राव मेघा वाले, बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव, श्यामलाल सोम और वनवासी नेता सुखराम नागे के व्यक्तित्व और कृतित्व पर भी आलेख प्रकाशित किए गए हैं, राजिम कुंभ इस वर्ष माघ पूर्णिमा के दिन 31 जनवरी से शुरू हुआ था, जिसका समापन शाही स्नान के साथ कल 13 फरवरी को हुआ।