Home राष्ट्रीय आ गई चंद्रयान-3 लॉन्चिंग की घड़ी! जुलाई के दूसरे हफ्ते में रचा...

आ गई चंद्रयान-3 लॉन्चिंग की घड़ी! जुलाई के दूसरे हफ्ते में रचा जाएगा इतिहास

89
0

भारत में चंद्रयान-3 मिशन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 12-19 जुलाई के बीच लॉन्च कर सकता है. इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि लॉन्‍च डेट को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. अभी कई प्रकार के टेस्‍ट हो रहे हैं और इसके पूरे होने पर फाइनल डेट की घोषणा होगी. पहले कहा गया था कि चंद्रयान-3 को इसरो 13 जुलाई को लॉन्‍च करने जा रहा है. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा सेंटर से दोपहर 2:30 बजे चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग होगी.

एस सोमनाथ ने कहा कि वर्तमान में चंद्रयान 3 अंतरिक्ष यान पूरी तरह से एकीकृत है. हमने परीक्षण पूरा कर लिया है…वर्तमान में, लॉन्च के लिए अवसर की खिड़की 12-19 जुलाई के बीच है…हम सभी के बाद सटीक तारीख की घोषणा करेंगे.” परीक्षण पूरे हो गए…” दरअसल चंद्रयान-2 मिशन को 22 जुलाई 2019 को लॉन्च किया गया था. करीब 2 महीने बाद 7 सितंबर 2019 को चंद्रमा के साउथ पोल पर उतरने की कोशिश कर रहा विक्रम लैंडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसके बाद से ही भारत चंद्रयान-3 मिशन की तैयारी कर रहा है.

सारे टेस्‍ट पूरे होने के बाद होगी लॉन्चिंग
इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि इस विंडो के दौरान लॉन्च केवल तभी किया जाएगा जब सभी परीक्षण सफलतापूर्वक किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आगामी प्रक्षेपण के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए चंद्रयान-3 के हार्डवेयर, संरचना, कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर और सेंसर में सुधार किया गया है. यदि यह लॉन्चिंग सफल रहती है तो भारत ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश होगा. इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन ही ऐसा कर सके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here