केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका और मिस्र की यात्रा दौरे को भारत के लिए सम्मान की बात बताया और अपने फायदे के लिए ‘गैरवाजिब मुद्दे’ उठाने को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना की. वहीं भारत में मुसलमानों के साथ व्यवहार को लेकर पूछे गए सवाल पर निर्मला सीतारमण ने साफ किया कि पीएम मोदी की सरकार ‘सबका साथ सबका विकास” सिद्धांत पर काम करती है और किसी विशेष समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करती है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग केवल उन मुद्दों को उजागर करने के लिए बहस में शामिल होते हैं जो एक तरह से गैर-मुद्दा हैं. सीतारमण ने कहा कि ‘बिना किसी जानकारी के केवल आरोप लगाना; यह साफ करता है कि यह सब संगठित अभियान का हिस्सा है.’ उन्होंने कहा कि विपक्षी दल चुनावी मैदान में बीजेपी से मुकाबला नहीं कर सकते, इसलिए वे ऐसा अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस इसमें विशेष भूमिका निभा रही है.’
बराक ओबामा के इंटरव्यू पर बोलीं सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बयान को लेकर भी निशाना साधा. इस इंटरव्यू में ओबामा ने भारतीय मुसलमानों पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि ‘उनके (ओबामा) शासन में ‘6 मुस्लिम बहुल देशों पर 26,000 से अधिक बम बरसाए गए थे.’
उन्होंने कहा, ‘… मैं सावधानी से बोल रही हूं, हम अमेरिका के साथ अच्छी दोस्ती चाहते हैं. लेकिन जब वहां से भारत की धार्मिक सहिष्णुता पर टिप्पणियां आती हैं. शायद उनकी वजह से 6 मुस्लिम बहुल देशों पर बमबारी हुई… सीरिया से लेकर यमन तक… 26 हजार से अधिक बम गिराए गए… लोग उनके (ओबामा के) आरोपों पर कैसे भरोसा करेंगे.