Home राष्ट्रीय CIBIL स्कोर सुधारना है तो ये ऐप्स करेंगे आपकी मदद, प्ले स्टोर...

CIBIL स्कोर सुधारना है तो ये ऐप्स करेंगे आपकी मदद, प्ले स्टोर पर फ्री में हैं उपलब्ध!

38
0

CIBIL Score & Reportसिबिल स्कोर को मैनेज करने वाली संस्था TransUnion का ऑफिशियल ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर मौजूद हैं. यह ऐप आपका सिबिल स्कोर बताने के साथ साथ इसे मैंटेन रखने के लिए आपको जरूरी टिप्स भी देता है. सिबिल स्कोर से जुड़ी शिकायतें भी आप इस ऐप से कर सकते हैं

साथ ही यह क्रेडिट स्कोर को चेक करने में भी मदद करता है. इसके ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें लॉगिन करना होगा. सारी जरूरी जानकारी देने के बाद आप अपना सिबिल स्कोर और इससे जुड़ी बाकी जानकारी भी देख सकते हैं.

Bankbazaarबैंक बाजार भी एक काफ़ी पॉपुलर फाइनेंसियल ऐप है. इस पर आपको क्रेडिट कार्ड, लोन और इंश्योरेंस पॉलिसी जैसे कई तरह के प्रोडक्टस देखने को मिल जाते हैं. साथ ही यह आपको सिबिल स्कोर चेक करने की सुविधा भी देता है.

Credit Mantriयह ऐप आपका सिबिल स्कोर चेक करने के साथ साथ आपको इससे जुड़े कई पर्सनल सुझाव भी देता है. इसे भारतीय यूजर्स की क्रेडिट मैनेजमेंट प्रोसेस और खर्चे की आदतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यह आपको बताता है कि आपके स्कोर के हिसाब से कौनसा क्रेडिट कार्ड सही रहेगा या फिर कितने स्कोर पर आपको कितना लोन लेना चाहिए आदि.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here