सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आप सस्ता सोना खरीद सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को कहा कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023 24 के पहले सीरीज (Sovereign Gold Bond Scheme 2023 24 – Series I) के तहत 19 जून से 23 जून के बीच सस्ता सोना खरीदा जा सकता है. वहीं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023 24 की दूसरी सीरीज सितंबर में जारी की जाएगी. RBI के जरिये सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज 11 सितंबर से 15 सितंबर 2023 को खुलेगी. इसकी इश्यू डेट 20 सितंबर 2023 होगी. आइए इस स्कीम से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जानते हैं.
सॉवरेन गोल्ड बांड या सरकारी गोल्ड बांड के कई सारे फायदे हैं. भारत सरकार की तरफ से रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) ये बांड जारी करता है. इस स्कीम के तहत आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से सोना खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि गोल्ड बॉन्ड जीएसटी के दायरे में नहीं शामिल है. साथ में गारंटीड रिटर्न भी मिलेगा.
मिलेगा 2.50 फीसदी का ब्याज
गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और ऑनलाइन पेमेंट करने पर डिस्काउंट भी मिलता है. एसजीबी की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक्ड होती है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आपको हर साल 2.50 फीसदी का ब्याज दिया जाता है. आप चाहें तो बॉन्ड के बदले लोन भी ले सकते हैं. इस बॉन्ड की कीमत भारतीय बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) के द्वारा तय किया जाता है. आईबीजेए पब्लिश्ड रेट के आधार पर बॉन्ड की कीमत तय करती है.
कितना कर सकते हैं निवेश
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने जा रहे हैं तो आपको कम से कम एक ग्राम सोना खरीदना होगा. वहीं, इंडिविजुअल्स और एचयूएफ के लिए यह सीमा 4 किलोग्राम है. ट्रस्ट और विश्वविद्यालयों के लिए अधिकतम सीमा 20 किलोग्राम है. भारत का कोई भी निवासी व्यक्ति और हिंदू अविभाजित परिवार, ट्रस्ट, विश्वविद्यालय और धर्मार्थ संस्थान सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में निवेश कर सकते हैं.