इंडिया एयरलाइंस की फ्लाइट गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर टेल स्ट्राइक का शिकार हो गई. लैंडिंग के दौरान यह हादसो सामने आया. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी सवारी को चोट नहीं आई है. फ्लाइट को गाउंडेड घोषित करने के बाद सभी को बाहर निकाल लिया गया है. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए डीजीसीए ने जांच के आदेश दे दिए हैं. पिछले चार दिनों में यह दूसरा मौका है जब इंडिगो का विमान टेल स्ट्राइक का शिकार हुआ है.
इंडिगो की विमान संख्या 6E6595 ने बेंगलुरु से उड़ान भरी थी और इसे अहमदाबाद में लैंड करना था. सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी बीच लैंडिंग के वक्त यह दुर्घटना सामने आई. इंडिगो की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि फ्लाइट लैंडिंग के वक्त टेल स्ट्राइक का शिकार हुई. फ्लाइट को ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया है. अब घटना का आंकलन किया जा रहा है. अहमदाबाद हवाई अड्डे पर ही इस फ्लाइट की मरम्मत कार्य होगा. संबंधित अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.
क्या होता है टेल स्ट्राइक?
दरअसल, टेल स्ट्राइक शब्द से ही काफी हदतक इसका मतलब साफ हो जाता है. फ्लाइट का टेल यानी पिछला हिस्सा जब जमीन से टकरा जाए तो इसे टेल स्ट्राइक कहा जाता है. इसकी कई वजह हो सकती है. कई बार पायलट द्वारा विमान का लैंडिंग के वक्त अगले और पिछले हिस्से के बीच सही बैलेंस नहीं बना पाने के कारण भी विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा जाता है.
चार दिन पहले भी हुई टेल स्ट्राइक की घटना
इंडिगो का विमान ए321 11 जून को कोलकाता से उड़ान भरने के बाद दिल्ली में लैंडिंग के वक्त टेल स्ट्राइक का शिकार हो गया था. उक्त मामले की जांच भी डीजीसीए कर रही है. तब डीजीसीए का कहना था कि रनवे नंबर-27 पर हवाई जहाज को उतरने की इजाजत दी गई थी. सबकुछ सामान्य था. चालक ने इसके रनवे तक पहुंचने के दौरान महसूस किया कि वो सामान्य से अधिक लंबे समय तक चलते रहे. विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया.