Home राष्ट्रीय अरब सागर में बनने लगे ज्यादा खतरनाक तूफान, क्या ये मानसून को...

अरब सागर में बनने लगे ज्यादा खतरनाक तूफान, क्या ये मानसून को ‘किल’ कर देंगे

41
0

अरब सागर की खाड़ी में बने गहरे विक्षोभ के चलते बिपरजॉय तूफान और तीव्र के साथ खतरनाक हो गया. ये कई दिनों तक कहर ढाह सकता है. अरब सागर में ये इस साल बना पहला तूफान बना है. लेकिन असर केरल की ओर से आने वाले मानसून पर पड़ सकता है. संभव है कि ये तूफान मानसून को धीमा कर दे. हम आपको ये बताएंगे कि चक्रवाती तूफान कैसे बनते हैं. कितनी तरह के होते हैं. बिपरजॉय नाम से लगता है कि इसका संबंध जॉय यानि किसी आनंद से है लेकिन ऐसा वास्तव में है नहीं.

इस चक्रवाती तूफान को ये नाम यानि बिपरजॉय बांग्लादेश ने दिया. बांग्ला में इस नाम का मतलब होता है डिजास्टर यानि विध्वंसक. अब ये देखा जाने लगा है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों जगहों में तूफान बन रहे हैं और तेजी से प्रचंड भी हो जा रहे हैं. ये अपनी ताकत को कई दिनों तक बनाकर रखते हैं.

अरब सागर में बनने लगे ज्यादा तूफान
वैज्ञानिकों का कहना है कि अरब सागर में जो तूफान बन रहे हैं, मानसून से पहले उनके बनने की गति, समय और तीव्रता सभी में 40 फीसदी इजाफा हुआ है जबकि 20 फीसदी बढोतरी मानसून के बाद ऐसे तूफानों के बनने में आई है. पहले यहां उतने खतरनाक तूफान नहीं बनते थे, जितने अब बनने लगे हैं.

इसकी वजह आखिर क्या है
भारतीय मौसम विभाग से जुड़े जलवायु वैज्ञानिक कहते हैं तूफानों के बनने में आई तेजी का रिश्ता समुद्र के पानी के तापमान में हो रही बढोतरी और ग्लोबल वार्मिंग के कारण बढ़ती नमी के चलते हो रहा है. पहले अरब सागर आमतौर पर ठंडा रहता था लेकिन अब ये गरम पानी के पूल में बदल चुका है.

एक और साइंटिस्ट कहते हैं कि क्लायमेट चेंज के कारण समुद्र पहले ही गर्म हो चुके हैं. ताजातरीन अध्ययन बताते हैं कि मार्च के बाद अरब सागर 1.2 डिग्री गरम हो चुका है. ये स्थिति किसी भी तूफान के बनने और उसे ताकतवर बनाने में बहुत सहायक होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here