Home राष्ट्रीय ‘भारत भरेगा नई उड़ान’, सिंधिया बोले- अगले 5 साल में बनेंगे 200...

‘भारत भरेगा नई उड़ान’, सिंधिया बोले- अगले 5 साल में बनेंगे 200 से ज्यादा एयरपोर्ट, 1400 नए प्लेन का दिया जाएगा ऑर्डर

34
0

भारत में अगले पांच साल में 200 से ज्यादा एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट और जलीय विमानपत्तन होंगे. नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को यह कहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस अवधि में भारतीय एयरलाइंस 1,400 से अधिक अतिरिक्त विमानों का ऑर्डर देंगी.

नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में विमानन क्षेत्र में हुए कार्यों की जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिंधिया ने कहा कि भारत में 2014 तक 74 एयरपोर्ट (हेलीपोर्ट और जलीय विमानपत्तन समेत) थे और अब यह संख्या दोगुनी होकर 148 हो गई है.

उन्होंने कहा, ‘2013-14 में भारत में छह करोड़ घरेलू हवाई यात्री थे. अब यह संख्या 135 प्रतिशत बढ़कर 14.5 करोड़ हो गयी है. इसी तरह इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत बढ़कर 4.7 करोड़ से सात करोड़ हो गयी है.’

उन्होंने कहा कि 2014 में भारतीय विमानन कंपनियों के पास विमानों की संख्या 400 थी जो अब बढ़कर 700 हो गयी है और इसमें 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

सिंधिया ने कहा, ‘एअर इंडिया ने 70 अरब डॉलर में 470 विमानों का ऐतिहासिक ऑर्डर दिया है. यह केवल शुरुआत है. उम्मीद है कि भारतीय विमानन कंपनियां अगले पांच साल में अतिरिक्त 1,200 से 1,400 विमानों का ऑर्डर देंगी.’

नागर विमानन मंत्री ने कहा कि अगले पांच साल में एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट और जलीय विमानपत्तनों की संख्या 200 से अधिक हो जाएगी. उन्होंने कहा, ‘2014 में केवल तीन ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे थे. अब 11 और तैयार हैं तथा 10 और को मंजूरी दे दी गयी है. इसी तरह उत्तर पूर्वी क्षेत्र में 2014 में नौ विमानपत्तन होते थे और संख्या बढ़कर 17 हो गयी है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here