Home राष्ट्रीय ओडिशा बालासोर ट्रेन दुर्घटना के बाद चारों तरफ चीख-पुकार

ओडिशा बालासोर ट्रेन दुर्घटना के बाद चारों तरफ चीख-पुकार

37
0

शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया. वहीं प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अश्विनी वैष्णव से बात की और हालात का जायजा लिया. दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. NDRF, ODRAF और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने ट्रेन के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. मंत्री ने ANI से बात करते हुए कहा ‘दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, और उनके मंत्रालय को घटना की सूचना दिए जाने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू हुआ.’ 

उन्होंने इससे पहले घटना को लेकर कहा था कि ‘बहुत ही बड़ी घटना है, सभी दिवंगत आत्माओं के साथ हमारी प्रार्थना है, हमारी सभी विभागों की टीमें मौजूद है. सभी जगह से मोबालाईजेशन किया है, उन सभी परिवारों के साथ मेरी प्रार्थना है, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here