Home राष्ट्रीय 4 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 346 अंक फिसला, 18,550...

4 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 346 अंक फिसला, 18,550 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

80
0

शेयर बाजार में 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा है. सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ है. बुधवार के कारोबार में रियल्टी, फार्मा, FMCG शेयरों में खरीदारी रही जबकि एनर्जी, मेटल, बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला. आईटी और हेल्थकेयर इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 346.89 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 62,622.24 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 110.35 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 18,523.50 के स्तर पर बंद हुआ.

बुधवार के कारोबार में ONGC, Reliance Industries, Axis Bank, SBI और HDFC निफ्टी का टॉप लूजर रहे. वहीं Bharti Airtel, Kotak Mahindra Bank, Britannia Industries, Sun Pharma और Asian Paints निफ्टी का टॉप गेनर रहे.

मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 122.75 अंक यानी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 62,969.13 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.20 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 18,633.85 अंक पर बंद हुआ था.

संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट ने अब अपनी उड़ानें 4 जून तक रद्द कर दी हैं. एयरलाइन के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच यह कदम उठाया गया है. गो फर्स्ट ने सबसे पहले 3 मई को अपनी उड़ानें बंद कर दी थीं. ताजा घोषणा के बाद किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन की उड़ानें एक माह तक ठप रहेंगी. एयरलाइन ने 2 मई को घोषणा की थी कि वह 5 मई तक तीन दिन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here