Home राष्ट्रीय एक्सपायर क्रेडिट कार्ड के बावजूद कंपनी ने भेजा बिल, कंज्यूमर कोर्ट ने...

एक्सपायर क्रेडिट कार्ड के बावजूद कंपनी ने भेजा बिल, कंज्यूमर कोर्ट ने लगाया जुर्माना, अब ग्राहक को 2 लाख का हर्जाना

29
0

दिल्ली की एक उपभोक्ता अदालत ने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की मियाद खत्म होने के बावजूद उपभोक्ता को बिल भेजने पर एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज को दो लाख रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया है. नई दिल्ली उपभोक्ता विवाद निपटान मंच ने क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी को निर्देश दिया है कि वह पूर्व पत्रकार एम जे एंथनी को सेवा में खामी के लिए भुगतान करे.

एंथनी ने एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट (SBI Credit Cards) के खिलाफ शिकायत की थी. एंथनी ने कहा था कि क्रेडिट कार्ड की मियाद खत्म हो जाने के बाद भी उन्हें बिल भेजा गया और शुल्क न देने पर उन्हें प्रतिबंधित सूची में डाल दिया गया. उपभोक्ता मंच ने कहा कि सिबिल प्रणाली (Cibil Score) में शिकायतकर्ता का नाम डाले जाने से दूसरे बैंक ने भी क्रेडिट कार्ड जारी करने का उनका आवेदन खारिज कर दिया.

मोनिका ए श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाले उपभोक्ता मंच ने कहा कि शिकायतकर्ता को सेवा देने में नाकाम रहने और क्रेडिट रेटिंग खराब होने से हुए नुकसान की भरपाई पैसे के रूप में नहीं की जा सकती है लेकिन क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई जरूरी थी. इसीलिए एसबीआई कार्ड्स को दो महीने के भीतर दो लाख रुपये का हर्जाना देने को कहा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here