Home राष्ट्रीय 3 दिन की बढ़त के बाद लाल निशान में फिसला बाजार, सेंसेक्स...

3 दिन की बढ़त के बाद लाल निशान में फिसला बाजार, सेंसेक्स 230 अंक टूटा

31
0

भारतीय शेयर बाजार लगातार 3 दिन की बढ़त के बाद बुधवार को लाल निशान में बंद हुआ. मई एक्सपायरी से पहले आज बाजार दायरे में कारोबार करता दिखा. आज के कारोबार में फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. वहीं, मेटल, बैंकिंग और इंफ्रा शेयरों में दबाव देखने को मिला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 208.01 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 61,773.78 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty) 62.60 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 18,285.40 के स्तर पर बंद हुआ.

पिछले कारोबारी सत्र में, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 18.11 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 61,981.79 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.60 अंक यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 18,348 अंक पर बंद हुआ था

ब्रिटेन में मुद्रास्फीति एक साल के निचले स्तर पर
ब्रिटेन में मुद्रास्फीति की दर एक साल में सबसे निचले स्तर पर आ गई है. हालांकि, ऊर्जा और खाद्य वस्तुओं के दाम अभी ऊंचे बने हुए हैं. पिछले साल यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ऊर्जा के दाम ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक घटकर 8.7 फीसदी पर आ गया, जो मार्च में 10.1 फीसदी पर था. इसके साथ ही मुद्रास्फीति मार्च, 2022 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है.

भारत की अर्थव्यवस्था 3,500 अरब डॉलर के पार पहुंची
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने मंगलवार को कहा कि भारत का जीडीपी साल 2022 में 3,500 अरब डॉलर से अधिक रहा और अगले पांच वर्षों तक यह जी20 समूह में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था रहेगा. अमेरिकी रेटिंग एजेंसी ने एक शोध रिपोर्ट में भारत की वृद्धि रफ्तार को लेकर आशावादी नजरिया जताने के साथ निर्णय-प्रक्रिया में शामिल नौकरशाही के रुख को लेकर आशंका भी जताई है. उसने कहा कि नौकरशाही का लेटलतीफी वाला रवैया एफडीआई डेस्टिनेशन के तौर पर भारत के आकर्षण को कम कर सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here