Home राष्ट्रीय पूरी दुनिया को परिवार मानते हैं हम, हर आपदा में मदद के...

पूरी दुनिया को परिवार मानते हैं हम, हर आपदा में मदद के लिए खड़ा रहता है भारत- सिडनी में बोले पीएम मोदी

29
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक विशाल कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भारत की उपलब्धियां गिनाईं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है कि और दुनिया में जहां कहीं भी कोई आपदा आती है तो भारत हमेशा मदद के लिए खड़ा रहता है.

सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में खचाखच भरे स्टेडियम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत को फोर्स ऑफ ग्लोबल गुड (वैश्विक भलाई की शक्ति) कहा जा रहा है. जहां कहीं भी कोई आपदा होती है, भारत मदद के लिए तैयार मिलता है. अभी हाल ही में जब तुर्किए में भूकंप ने तबाही मचाई, तब भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के द्वारा मदद का हाथ बढ़ाया.’

‘दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री है भारत’
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतवंशियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है, भारत के पास संसाधनों की कमी भी नहीं है. आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री, जिस देश में है, वो है…इंडिया.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘कोरोना महामारी में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया… वो देश है- इंडिया. आज जो देश दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, वो देश है…इंडिया. आज जो देश दुनिया में नंबर-1 स्मार्टफोन डेटा कंज्यूमर है, वो देश है- इंडिया.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here