Home राष्ट्रीय 30 मई को मोदी सरकार के 9 साल पूरे

30 मई को मोदी सरकार के 9 साल पूरे

37
0

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी अभी से फॉर्म में आ गई है. लगातार कार्यक्रम आयोजित करके और बड़े नेताओं के दौरों से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कवायद की जा रही है. 30 मई को मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी प्रदेश में विशेष जनसंपर्क अभियान चलाएगी. लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी. यह विशेष जनसंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चलाया जाएगा. इसमें सभी जिला मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

इस मामले को लेकर प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि विशेष जनसंपर्क अभियान के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. इस अभियान के तहत जिला कार्यसमिति बैठकों का आयोजन 22-23 मई को होगा. इसमें सभी जिलों के पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति प्रधान, जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष और अभियान समितियों के संयोजक सह-संयोजक शामिल होंगे. गांव-गांव और ढाणियों तक कार्यकर्ता की सीधी पहुंच बनाने के लिए रणनीती तैयार की जाएगी. शर्मा ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत ग्राम पंचायतों, शहरी निकायों में योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इसके बाद 25-26 मई को मंडल स्तर पर कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया जाएगा.19-20 मई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
राजस्थान बीजेपी 19-20 मई को कार्यसमिति की बैठक करेगी. इसके तहत 19 मई को नागौर के लाडनूं में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी. जबकि, 20 मई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. इसमें प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी सहित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष और प्रकोष्ठों के संयोजक सम्मिलित होंगे.लोकसभा क्षेत्रों में होंगी जनसभाएं
प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय अन्य जनसम्पर्क कार्यक्रमों की शुरूआत 29 मई से की जाएगी. इसमें केंद्रीय मंत्री पत्रकार वार्ता, सोशल मीडिया से संवाद, पीपीटी, वीडियो और अन्य माध्यमों से जनता तक केंद्र सरकार की योजनाएं पहुंचाएंगे. उन्होंने बताया कि यह अभियान 1-22 जून तक आयोजित किया जाएगा. इसके के तहत सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी. इनमें केंद्रीय मंत्री, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और सांसद सहित विधायक मौजूद रहेंगे. आगामी 25 जून को प्रबु़द्धजन सम्मेलन आयोजित होंगे. इस दिन आपातकाल दिवस के मौके पर डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here