रायपुर (25/1), मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की संस्था “चिप्स” के स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित ग्रामीण डिजिटल उद्यमियता सम्मेलन (रूरल डिजीप्रेन्योर समिट) में फेसबुक की संचालक सुश्री केटी हरबथ, दंतेवाड़ा के पालनार गांव को देश का पहला कैशलेस गांव बनाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए वहां के सामान्य सेवा केन्द्र की युवा उद्यमी सुश्री जानकी कश्यप और बलरामपुर-रामानुजगंज के युवा ग्रामीण उद्यमी देवनंदन कुमार को बैंकिंग सेवाओं में योगदान के लिए सम्मानित किया, बलरामपुर में दस हजार ग्रामीणों के बैंक खाते खोलने में श्री कुमार ने उल्लेखनीय योगदान दिया।