Home राष्ट्रीय उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 36 अंक...

उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 36 अंक फिसला

36
0

शेयर बाजार में गुरुवार को कंसोलिडेशन देखने को मिला और कारोबार के अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 35.68 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 61,904.52 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 18.10 अंक यानी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 18,297.00 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार Dr Reddy’s, L&T, Hindalco और Divi’s Lab टॉप लूजर रहे जबकि Adani Ent, Asian Paints और HUL टॉप गेनर रहे.

पिछले कारोबारी सत्र में, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 178.87 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त लेकर 61,940.20 के स्तर पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.00 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त 18,310.95 के स्तर पर बंद हुआ.

5 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार वाली कंपनियों को ई-चालान निकालना होगा अनिवार्य
पांच करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार वाली कंपनियों को आगामी पहली अगस्त से बी2बी लेनदेन के लिए इलेक्ट्रॉनिक या ई-इन्वॉयस (चालान) निकालना होगा. अभी तक 10 करोड़ रुपये या अधिक के कारोबार वाली इकाइयों को बी2बी लेनदेन के लिए ई-चालान निकालना होता है. वित्त मंत्रालय की 10 मई को जारी अधिसूचना के अनुसार, बी2बी लेनदेन के लिए ई-चालान निकालने की सीमा को 10 करोड़ रुपये से घटाकर पांच करोड़ रुपये कर दिया गया है. यह व्यवस्था एक अगस्त से लागू होगी.

भारतीय कंपनियों ने कनाडा में किया 6.6 अरब कनाडाई डॉलर का निवेश : रिपोर्ट
भारतीय कंपनियों ने कनाडा में 6.6 अरब कनाडाई डॉलर (CAD) का निवेश किया है जिससे रोजगार के हजारों अवसर पैदा हुए हैं. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की टोरंटो में जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here