Home राष्ट्रीय खुदाई में मिला सबसे पुराना सोना! सदियों से दबा था जमीन के...

खुदाई में मिला सबसे पुराना सोना! सदियों से दबा था जमीन के नीचे

43
0

सोना दुनिया की सबसे बेशकीमती धातुओं में से एक है. भारत समेत दुनियाभर में गोल्ड की मांग रहती है. निवेश और संपत्ति के दोनों के रूप में सोने का सबसे बेहतर माना जाता है. दुनियाभर में पुरातत्वविद कई तरह की खोज में लगे होते हैं. इसी कड़ी में बुल्गारिया में वैज्ञानिकों को उत्खनन के दौरान 4500 ईसा पूर्व यानी आज से करीब 6500 साल पुराना सोना मिला है.

पुरातत्वविदों ने पाया कि 4,500 ईसा पूर्व का यह गोल्ड दुनिया का सबसे पुराना सोना हो सकता है. बुल्गारिया में पाया गया सोने का मनका एक इंच का आठवां हिस्सा था और यह यूरोप व शायद दुनिया में अब तक खोजा गया सबसे पुराना संसाधित सोना हो सकता है.

खुदाई में मिले गोल्ड पैंडेंट
बुलगेरिया के वर्ना क्षेत्र में सौलनिटसाटा जगह से पुरातत्वविदों को 2 ग्राम के सोने के पेडेंट मिले हैं, जिन्हें 6600 साल पुराना बताया जा रहा है. बुलगेरिया के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ आर्कियोलॉजी के प्रोफेसर वासिल निकोलोव ने बताया कि ये सोने के पेंडेंट जितनी उम्र बताई गई है उससे 200-300 साल और पुराने हो सकते हैं. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह वर्ना गोल्ड से भी पुराना है. यह वास्तव में महत्वपूर्ण खोज है. ये पेंडेंट औरत या मर्द किसी के भी हो सकते हैं. बोयादज़िएव का मानना ​​है कि सोने को शायद उस स्थान पर निर्मित किया गया था और धार्मिक पूजा में इस्तेमाल किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here