Home छत्तीसगढ़ 16 जनवरी को प्रेस क्लब, रायपुर में “राष्ट्रधर्म एवं पत्रकारिता” पर संगोष्ठी...

16 जनवरी को प्रेस क्लब, रायपुर में “राष्ट्रधर्म एवं पत्रकारिता” पर संगोष्ठी आयोजित।

743
0

रायपुर, आगामी 16 जनवरी को स्व. बबन प्रसाद मिश्र जयंती व्याख्यान माला में ” पत्रकारिता एवं राष्ट्रधर्म” विषय पर दोपहर 2 बजे से संगोष्ठी का आयोजन है। रायपुर प्रेस क्लब, संगवारी सोशल मीडिया समूह, छत्तीसगढ़ हिंदी साहित्य परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में कारवां आगे बढ़ रहा है और इसमें एक और हर्ष की कड़ी जुड़ने जा रही है, जिसकी सूचना शीघ्र दी जाएगी, ये अवसर न सिर्फ भावनात्मक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि ये समय उन पिछले वर्षो को देखने और उनके पन्ने पलटने का भी है, कई बार जब थक जाये तो जरुरी नहीं आगे बढ़ा जाये, बल्कि थोड़ा रुक कर फिर एक छलांग लगाई जाए, सोशल मीडिया को बहुत नकारात्मक माना गया था और कुछ हद तक सही भी था और फिर संगवारी ने शुरू की एक मुहीम जिसमे सोशल मीडिया में अच्छा लिखने, रचनात्मक लिखने वालो का सम्मान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राधाकिशन मिश्र के नाम से शुरू किया गया, इसमें छत्तीसगढ़ के कई वो चेहरे जो सोशल मीडिया के जाने माने नाम ही नहीं शहर और अपनी मुखरता के लिए भी जाने जाते है, ने सम्मान पाया। हमारे पुरस्कार विजेताओं में प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ट पत्रकार श्री अनिल पुसदकर, श्री विश्वजीत मित्रा,श्री पाब्ला जी, श्री संजीव तिवारी, श्री थवाईत जी,श्री कल्पेश पटेल, श्री किशोर दिवस जी जैसे नाम है और भी है, संगवारी के सभी कर्मठ स्तम्भ इस कार्यक्रम की रुपरेखा में लगे है, छत्तीसगढ़ हिंदी साहित्य परिषद् के अग्रज स्तम्भ भाई नर्मदा नरम जी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है अतः आपसे अनुरोध है आप पधारे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के दो मुखर पत्रकारों, साहित्यकारों का सम्मान होगा और इस अवसर पर अपने विचार रखने पांचजन्य के संपादक डॉ हितेश शंकर जी दिल्ली से रायपुर पधारेंगे, हम सभी का स्वागत करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here