Home राष्ट्रीय उतार-चढ़ाव के बीच फ्लैट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 65 अंक चढ़ा

उतार-चढ़ाव के बीच फ्लैट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 65 अंक चढ़ा

46
0

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया. गुरुवार के कारोबार में बैंकिंग, इंफ्रा और पीएसई शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली जबकि फार्मा, एफएमसीजी, मेटल शेयरों पर दबाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 64.55 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 59,632.35 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 5.70 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 17,624.50 के स्तर पर बंद हुआ.

गुरुवार के कारोबार में NTPC, Adani Ports, Tata Motors, Bajaj Auto और Asian Paints निफ्टी का टॉप गेनर रहे. वहीं Divis Labs, Eicher Motors, HUL, Dr Reddy’s Laboratories और Hindalco Industries टॉप लूजर रहे.

बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 159.21 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 59,567.80 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41.40 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 17,618.75 अंक पर बंद हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here