Home राष्ट्रीय लिस विभाग में महिलाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं...

लिस विभाग में महिलाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं पास करें आवेदन

54
0

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने लेडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए WBPRB ने लेडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती (WB Police Recruitment 2023) के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 23 अप्रैल से WB Police की आधिकारिक wbpolice.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती (WB Police Bharti 2023) प्रक्रिया के तहत कुल 1420 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवार इन पदों (WB Police Recruitment) के लिए आवेदन 22 मई तक या उससे पहले कर सकते है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी (Sarkari Naukri) करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए इन बातों को गौर से पढ़ें.

WB Police Recruitment के लिए जरूरी तिथियां 
WB Police Bharti के लिए आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 23 अप्रैल
WB Police Bharti के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 22 मई

WB Police Bharti के लिए भरे जाने वाले पदों की संख्या
पुलिस अपने विंग के तहत 1420 महिला कांस्टेबलों की भर्ती करना चाह रही है. उम्मीदवार नीचे श्रेणी-वार रिक्ति की जांच कर सकते हैं:
अनारक्षित (यूआर) – 343
अनारक्षित (ई.सी.) – 227
अनारक्षित (एचजी/एनवीएफ) – 113
अनारक्षित (नागरिक स्वयंसेवक) – 71
अनारक्षित (खेल कोटा।) – 28
अनुसूचित जाति – 141
अनुसूचित जाति (ई.सी.) – 100
अनुसूचित जाति (एचजी/एनवीएफ) – 42
अनुसूचित जाति (नागरिक स्वयंसेवक) – 29
एसटी – 28
अनुसूचित जनजाति (ई.सी.) – 29
अनुसूचित जनजाति (एचजी/एनवीएफ) – 14
अनुसूचित जनजाति (नागरिक स्वयंसेवक) – 14
ओबीसी-ए – 57
ओबीसी-ए (ई.सी.) – 42
ओबीसी-ए (एचजी/एनवीएफ) – 29
ओबीसी-ए (नागरिक स्वयंसेवक) – 14
ओबीसी-बी – 43
ओबीसी-बी (ई.सी) – 28
ओबीसी-बी (एचजी/एनवीएफ) – 14
ओबीसी-बी (नागरिक स्वयंसेवक) – 14

WB Police Recruitment के तहत दी जाने वाली सैलरी
पश्चिम बंगाल पुलिस में लेडी कांस्टेबल को पे मैट्रिक्स लेवल -6 के वेतनमान के अनुसार 22,700 रुपये से 58,500 रुपये भुगतान किया जाएगा.

WB Police Bharti के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या इसके समकक्ष से माध्यमिक या कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. साथ ही उन्हें बंगाली भाषा बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए. हालांकि, यह प्रावधान उन लोगों पर लागू नहीं होगा जो दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी उप-मंडलों के स्थाई निवासी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here