जब भी किसी को एकसाथ ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है तो दिमाग में सीधे लोन लेने का खयाल आता है. लेकिन उसके लिए आपको कई तरह की शर्तों को पूरा करना होता है. आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि बैंक आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही लोन की राशि और उसकी ब्याज दर निर्धारित करता है. लेकिन अगर किसी ने पहले कभी लोन नहीं लिया है यानी उसका क्रेडिट स्कोर जीरो है तो उसे लोन कैसे मिलेगा?
बता दें कि क्रेडिट स्कोर खराब होने या नहीं होने पर लोन मिलना मुश्किल होता है लेकिन थोड़े प्रयास करने पर मिल जाता है. हालांकि, यह लोन आपको महंगा पड़ सकता है. आइए जानते हैं बिना क्रेडिट स्कोर आपको पहली बार लोन कैसे मिल सकता है और उसकी राशि कितनी होगी.
जीरो क्रेडिट स्कोर पर कैसे मिलेगा लोन
अगर आपने पहले कभी लोन नहीं लिया है और आपका क्रेडिट स्कोर अभी तक जीरो है फिर भी आप किसी भी बैंक से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, इसे अप्रूवल मिलने और नहीं मिलने की संभावना एक समान रहती है. कई बैंक आपकी सैलरी स्लिप आदि के आधार पर आपको लोन देने के लिए तैयार हो सकते हैं. लेकिन यह लोन आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है. कहने का मतलब यह है कि इस आपको ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है या आप जितनी राशि लोन के जरिए लेना चाहते हैं उससे कम राशि अप्रूव हो सकती है.
पहली बार लोन लेने के लिए ये हैं पात्रता
अगर आप एक सैलरीड एम्प्लॉई है और हर महीने आपके बैंक अकाउंट में आती है तो आपको लोन मिल सकता है. लोन लेने के लिए सैलरीड एम्प्लॉई की मासिक इनकम 13 हजार रुपये तो वहीं बिजनेसमैन की मासिक इनकम 15 हजार रुपये से ज्यादा होनी चाहिए. कम से कम इतना अमाउंट हर महीने आपके बैंक अकाउंट में जमा होना चाहिए. इसके अलावा आपकी उम्र उम्र 21 साल से लेकर 57 साल के बीच में होनी चाहिए. अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो बिना क्रेडिट स्कोर के भी आपको लोन मिल सकता है.
ऐसे बना सकते हैं अपना क्रेडिट स्कोर
आजकल क्रेडिट स्कोर बनाना बहुत आसान हो गया है. आप किसी भी ऑनलाइन क्रेडिट लाइन या पे लेटर और पोस्ट पेड सुविधा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें आपको कुछ राशि खर्च करने के लिए दी जाती है. जिसे आपको एक तय अवधि में वापस चुकाना पड़ता है. जैसे जैसे आप इसे खर्च करने के बाद चुकाते जाते हैं आपकी लिमिट बढ़ती जाती है. साथ ही आपको क्रेडिट उपलब्ध कराने वाली कंपनी आपकी रिपोर्ट क्रेडिट ब्यूरो के साथ शेयर करती है जिससे आपका क्रेडिट स्कोर तैयार हो सकता है. हालांकि, इसमें आपको हर बार ड्यू डेट से पहले ही बिल चुकाने के पूरा ध्यान रखना चाहिए. नहीं तो आपका क्रेडिट स्कोर बनने के साथ ही खराब होना शुरू हो जाएगा.