Home राष्ट्रीय दिल्ली-NCR में मौसम रहेगा साफ, पूरे देश में तेजी से बढ़ेगी गर्मी,...

दिल्ली-NCR में मौसम रहेगा साफ, पूरे देश में तेजी से बढ़ेगी गर्मी, केरल और ओडिशा में आज आंधी के साथ गिरेगी बिजली

54
0

दिल्ली-NCR में आज आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे मगर बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान (Maximum temperature) के 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum temperature) 16 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद जताई गई है. आईएमडी के मुताबिक 9 अप्रैल को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य था. जबकि न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. जो सामान्य तापमान से करीब 5 डिग्री सेल्सियस कम था.

आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर आज बिजली गिरने के साथ आंधी ( हवा की रफ्तार 30-40 किमी. प्रति घंटे) आ सकती है और ओडिशा में बिजली गिरने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में भी आज मौसम के आमतौर पर सूखा रहने की उम्मीद है. अगले एक-दो दिनों में यूपी में मौसम के और गर्म होने और तेज हवाएं ( हवा की रफ्तार 20-25 किमी. प्रति घंटे) चलने की संभावना है. यूपी में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान सुल्तानपुर और कानपुर (आईएएफ) में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान बरेली और मेरठ में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएमडी के मुताबिक देश ज्यादातर हिस्सों में कोई विशेष मौसमी गतिविधि की संभावना नहीं है. अगले 3 से 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. बहरहाल अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है. 11 से 13 अप्रैल के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में तेज सतही हवाएं (25-35 किमी. प्रति घंटे की गति) चलने की उम्मीद है. देश के मैदानी इलाकों में सीकर (पूर्वी राजस्थान) में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि सुरेंद्रनगर और अहमदाबाद (गुजरात राज्य) में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here