Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें “Be A Santa” : ज़रूरतमंदो को वितरित किये ऊनी वस्त्र और कपड़े।

“Be A Santa” : ज़रूरतमंदो को वितरित किये ऊनी वस्त्र और कपड़े।

मैग्नेटो द मॉल ने लिया सोशल इनिशिएटिव।

491
0

रायपुर (छ.ग.), मैग्नेटो द मॉल द्वारा पंडरी, रायपुर स्थित “गंगा कुष्ठ सेवा समिति” में कपड़ों, ऊनी वस्त्रों एवं खिलौनो का वितरण किया गया, मॉल में चल रहे “Be A Santa” कैम्पेन के चलते ज़रूरत मंदों के लिए इस क्रिसमस लोगों को आवश्यक सामान वितरित किया गया। मॉल ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी प्रोग्राम के चलते “Donete – Do not dump” कैम्पेन का इनिशिएटिव लिया। सन 2015 में शुरू हुआ, यह कैम्पेन आज भी कई लोगों को लाभान्वित कर रहा है। मॉल ने लोगों से यह अपील की, कि वे इस्तेमाल न होने वाले कपड़े, बैग्स, कम्बल, कैप्स, खिलौने, इत्यादि फेंकने की जगह ज़रूरतमंदों के लिए प्रदान कर सकते हैं, इसमें रायपुरवासियों का ज़बरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है एवं अभी तक करीबन 25000 से आईटम्स का डोनेशन मॉल में इकठ्ठा हुआ है, साथ ही मॉल ने रायपुर की कई रेसिडेंशियल सोसाइटीज में विजिट किया एवं लोगों से इस अच्छे कार्य में भाग लेने अपील की, सभी ने इस कार्य को सराहा एवं खुलकर डोनेट किया, इकठ्ठे हुए सामान से करीबन 6000 से अधिक परिवार लाभान्वित हुए। डोनेशन को ज़रूरतमंदों तक पहुचाने के लिए कई नीचे तबके की जगहों पर विजिट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here