रायपुर (छ.ग.), मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 11 दिसम्बर को दुग्ध महासंध के विटामिन ए और विटामिन डी मिश्रित फोर्टीफाइड दूध (देवभोग मिल्क) का लोकार्पण करेंगे, छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष रसिक परमार ने बताया कि महासंघ द्वारा तैयार देवभोग मिल्क में इन विटामिनों के मिश्रण से दूध की गुणवत्ता और भी अधिक बढ़ेगी, इससे कुपोषण मुक्ति के अभियान में भी मदद मिलेगी, उन्होंने बताया कि आम जनता को मिल्क पार्लरों में यह दूध निर्धारित कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत यह दूध आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों को निःशुल्क दिया जाएगा, उन्होंने बताया कि लोकार्पण समारोह में कृषि और पशुपालन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।