रायपुर, मैग्नेटो द मॉल में श्री रावतपुरा किड्स स्कूल दवारा कल्चरल फेस्ट रखा गया, कार्यक्रम में मुख्या अथिति महापौर प्रमोद दुबे रहे। बच्चों ने मंत्रमुग्ध करने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विभिन्न राज्यों में गुजरात, बंगाल, पंजाब, और छत्तीसगढ़ पर आधारित डांस परफ़ोर्मन्स देखने को मिले, कार्यक्रम में योगा भी 8 साल के बच्चों ने डांस के द्वारा बताया गया, कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना से ख़ुशी तिवारी ने प्रस्तुत किया। ग्रुप्स एवं सोलो डांस भी परफॉरमेंस हुए, कार्य्रक्रम का संचालन महेश चंद्राकर ने किया। 5 साल के बच्चों ने – मेरा सोला का डोला , ओपन गनगनाम स्टाइल पर प्रस्तुति दी, हर्षित शुक्ल ने कथ्थक नृत्य प्रस्तुत किया। स्टूडेंट्स दवारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गयी, स्टूडेंट्स ने समाज के तीन ज़रूरी मुद्दों को अपने नाटक दवारा समाज के सामने रखा, नारी शक्ति, चाइल्ड लेबर एवं स्वच्छ भारत ।