नई दिल्ली, प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला के हेंगर – 15 में लगाये गये राज्यों के मंडप में राजस्थान मंडप अपनी सांस्कृतिक विविधता और हस्तशिल्प वस्तुओं के लिए जन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मंडप में व्यापार मेला की इस वर्ष की थींम “स्टार्टअप इंडिया स्टेन्ड अप” को साकार करते प्रदेश के तीन युवा उद्यमी भाग ले रहे हैं, जिनमें प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को समाप्त करने का संदेश दे रहे, जयपुर के जैन बंधु प्रमुख हैं, जो कि कागज से बने बैग्स और अन्य बहु उपयोगी सामग्री का स्टॉल सजाये बैठे हैं। मंडप में राजस्थान की विश्व प्रसिद्ध हल्के वजन की जयपुरी रजाइयां, संगमरमर से बने सजावटी सामान, विश्व प्रसिद्ध हस्तशिल्पिओं के उत्पाद, राजस्थान के स्वादिष्ट खाद्य उत्पाद आदि विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए। व्यापार मेले में राजस्थान दिवस भी मनाया गया, इस मौके पर राजस्थान के लघु व सूक्ष्म उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव और राजस्थान लघु निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। डॉ. अग्रवाल ने विशेष कर व्यापार मेला की थीम स्टार्ट अप एवं स्टेण्ड अप इंडिया के अनुरूप स्टाल्स लगाने वाले युवाओं के स्टाल्स देखे, उन्होंने बताया कि राजस्थान की मुख्यमंत्री के दूरदर्शी विजन से राजस्थान में लघु एवं सूक्ष्म उद्यम से जुड़े उद्यमियों के प्रोत्साहन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डॉ. अग्रवाल ने मंडप में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये उद्यमियों के स्टॉल के साथ सरकारी विभागों के स्टाल्स देखे। उन्होंने राजस्थान की विश्व प्रसिद्ध रजाईयों, ब्यावर की तिल पट्टियों व अन्य हस्तशिल्पिओं की स्टाल्स को देख प्रसन्नता व्यक्त की।
Home दिल्ली अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान मंडप अपनी सांस्कृतिक विविधता और हस्तशिल्प वस्तुओं...