Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें राज्य शासन, पर्यावरण मण्डल और उद्योगों के सतत् प्रयासों से प्रदूषण के...

राज्य शासन, पर्यावरण मण्डल और उद्योगों के सतत् प्रयासों से प्रदूषण के स्तर में कमी : अमन कुमार सिंह

छत्तीसगढ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा ऑनलाईन कन्सेन्ट मैनेजमेंट एण्ड मॉनिटरिंग सिस्टम के उपयोग पर कार्यशाला का आयोजन।

342
0

रायपुर, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल के अध्यक्ष और आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण मंडल और उद्योगों के संयुक्त प्रयास से ही प्रदूषण को कम किया जा सकता है। श्री सिंह ऑनलाईन कन्सेन्ट मैनेजमेंट एण्ड मॉनिटरिंग सिस्टम के उपयोग पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और आवास एवं पर्यावरण मंत्री द्वारा प्रदेश में पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के निर्देश दिए गए हैं, इस दिशा में मंडल लगातार प्रयास कर रहा है, उद्योगों को भी प्रदूषण कम करने के लिए नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए, उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले उद्योगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना जरूरी है, सघन वृक्षारोपण के लिये हम प्रयासरत है, उद्योगों को भी अपने परिसर में सघन वृक्षारोपण करना चाहिए, यदि उनके पास स्थान उपलब्ध नहीं है, तो उन्हें वृक्षारोपण के लिए नया रायपुर मे स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि उद्योगों को सुविधा देने की दृष्टि से पर्यावरण मण्डल द्वारा रेड, ऑरेंज और ग्रीन कैटेगरी के उद्योगों को क्रमशः 5, 10 एवं 15 वर्षो के लिये सम्मति नवीनीकरण का प्रावधान किया गया है। ऑनलाईन कन्सेन्ट मेनेजमेंट और मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से कन्सेन्ट की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जिसने सम्मति नवीनीकरण के लिये उद्योगों को सेल्फ सर्टिफिकेशन की सुविधा दी है, लेकिन उद्योगों को ध्यान रखना होगा कि इससे उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ गई है। यदि नियमों का ठीक तरह से पालन नही किया गया तो ऐसे उद्योगों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। श्री सिंह ने कहा कि पिछले दो-तीन वर्षो में औद्योगिक प्रदूषण में कमी के साथ साथ वाहन प्रदूषण स्तर, बायोमास बर्निंग, बायो मेडिकल वेस्ट आदि पर नियंत्रण पाया गया है। 17 प्रकार के अति प्रदूषणकारी उद्योगों में ऑनलाईन मॉनिटरिंग सिस्टम की स्थापना कराई गई है। जिसके फलस्वरूप रायपुर शहर का प्रदूषण स्तर कम हुआ है। हमारी कोशिश है कि रायपुर शहर का एयरक्वालिटी इन्डेक्स आने वाले समय में 100 से भी नीचे आ जाये। बैठक के प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए मंडल के अतिरिक्त सचिव पी. अरूण कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य तेजी से औद्योगिक प्रगति की दिशा में अग्रसर है। ईज ऑफ र्डूइंग बिजनेस के तहत उद्योगों को सुविधा देने की दृष्टि से छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल ने कई कदम उठायें है। वर्ष 2014 से ऑनलाईन कन्सेन्ट मेंनेजमेंट एवं मॉनिटरिंग सिस्टम की शुरूआत की गई है। उद्योगों को सम्मति लेने अथवा उसके नवीनीकरण हेतु आवेदन देने में कठिनाई ना हो यह इसका मुख्य उदेश्य है। इस प्रक्रिया से ना केवल कार्यो में तेजी आयी है बल्कि आवेदनों की प्रोसेसिंग में भी पारदर्शिता आयी है। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में उद्योग प्रतिनिधियों ने अपनी समस्यायें रखी, जिनका निराकरण मण्डल के अधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रदेश भर के उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन मण्डल के मुख्य अभियंता आर.पी. तिवारी ने किया। कार्यशाला में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के सचिव संजय शुक्ला भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here