Home राष्ट्रीय बाजार में मंदड़ियों ने पकड़ की मजबूत, गिरावट के साथ बंद हुए...

बाजार में मंदड़ियों ने पकड़ की मजबूत, गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

30
0

पिछले 2 सत्रों में लगातार ऊपर चढ़ने के बाद शेयर मार्केट बुधवार को हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट से मिलजुले संकेतों के बीच सेंसक्स आज 17.15 अंक (0.03 फीसदी) गिरकर 60,910 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने 9.80 अंक (0.05 फीसदी) की गिरावट के साथ 18122.50 के स्तर पर कारोबार बंद किया.

सेंसेक्‍स आज सुबह 115 अंक टूटकर 60,812 के स्‍तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 67 अंकों के नुकसान के साथ 18,085 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. बाजार की शुरुआत मंदड़ियों के कब्जे में हुई लेकिन फिर कुछ देर के लिए निवेशकों ने एक बार फिर पैसे लगाना शुरू किया. सुबह 9.40 के आसपास सेंसेक्स 2 अंक तक ऊपर उठा.

आज किन शेयरों ने कराई चांदी
आज के कारोबार में निफ्टी पर टाइटन 2.85 फीसदी की बढ़त के साथ सर्वाधिक कमाई कराने वाला शेयर रहा. इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.61 फीसदी, पावर ग्रिड 1.53 फीसदी, मारुति 1.32 फीसदी और यूपीएल 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ सर्वाधिक कमाई वाले शेयर रहे. दूसरी ओर भारती एयरटेल -1.41 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे खराब प्रदर्शन वाला शेयर रहा. इसके बाद अपोलो हॉस्पिटल -1.25 फीसदी, बजाज फिनसर्व -1.12 फीसदी, एक्सिस बैंक -1.06 फीसदी और हिंडाल्को -1.02 फीसदी के बाद सबसे अधिक नुकसान कराने वाले शेयरों में शामिल रहे.

किन सेक्टर के शेयरों ने दिया मुनाफा
आज निफ्टी पर अधिकांश सेक्टर्स के इंडेक्स लाल निशान पर ही बंद हुए. हालांकि, कंज्यूमर ड्यूरेबल 1.36 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.26 फीसदी के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले इंडेक्स रहे. इसके अलावा निफ्टी ऑटो 0.66 फीसदी, मीडिया 0.62 फीसदी और एफएमसीजी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ बेहतर करने वाले इंडेक्स रहे. जबकि, फर्मा 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स रहा. इसके बाद बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मेटल व हेल्थकेयर आदि गिरावट के साथ ही बंद हुए.

क्या है एक्सपर्ट्स की राय
रेलीगेयर ब्रोकिंग के टेक्निकल रिसर्च VP अजीत मिश्रा का कहना है कि आज काराबोर देख कर लग रहा है कि बाजार रेंज से जुड़े ट्रेड की ओर जा रहा है. उन्होंने कहा कि निवेशक अब पूरे मार्केट को ध्यान में रखने की बजाय एक-एक स्टॉक को नजर में रखकर अपनी रणनीति बनाएं. निवेशकों को खरीदारी के लिए चुनिंदा शेयरों का ही चयन करना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here