रायपुर, राज्य शासन द्वारा नया रायपुर में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में आयोजित पांच दिवसीय राज्योत्सव में शिल्पग्राम आकर्षण का केन्द्र बना है। पांच नवम्बर तक चलने वाले राज्योत्सव में लोगों की काफी चहल-पहल रही, यहां विभिन्न विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा विकास पर आधारित स्टॉल लगाये गए है, परिसर के बीच में विशाल क्षेत्र में शिल्पग्राम बना है। यहां ग्रामोद्योग विभाग से संबद्ध रेशम, हाथकरघा, हस्थशिल्प, माटीकला और खादी-ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा स्टॉल लगाये गए है। इनमें हाथकरघा से रोजगार के क्षेत्र में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा स्कूली बच्चों के लिए गणवेश सिलाई का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है। इनमें रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड की स्वालंबन, ज्ञानगंगा और संगनी महिला स्वसहायता समूह शामिल है। शिल्पग्राम में राज्य के विभिन्न बुनकर सहकारी समितियों द्वारा हाथकरघा कपड़ों के स्टाल लगाए गए हैं। शिल्पग्राम में राज्य के कुशल हस्थशिल्पियों और माटीशिल्पियों द्वारा लौह, कांस्य, काष्ठ, बांस, मिट्टी आदि से निर्मित सामग्रियों के प्रदर्शनी लगाये गए है, जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना है।