Home राष्ट्रीय पीएम मोदी ने G20 अध्यक्षता का लोगो, थीम और वेबसाइट किया लॉन्च,...

पीएम मोदी ने G20 अध्यक्षता का लोगो, थीम और वेबसाइट किया लॉन्च, कहा- देश के लिए ऐतिहासिक क्षण

42
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को भारत की जी20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया और इसे देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘मैं भारत की जी20 अध्यक्षता के ऐतिहासिक अवसर पर देशवासियों को बधाई देता हूं. ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ विश्व के प्रति भारत की करुणा का प्रतीक है. कमल विश्व को एक साथ लाने में भारत की सांस्कृतिक विरासत और विश्वास को चित्रित करता है.’ उन्‍होंने कहा कि ‘दुनिया विनाशकारी COVID-19 महामारी के बाद के प्रभावों से गुजर रही है. ऐसे में G20 लोगो का प्रतीक आशा का प्रतिनिधित्व है. परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों न हों, कमल खिलता रहता है.’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि G20 लोगो सिर्फ एक लोगो नहीं है बल्कि यह एक संदेश और एक भावना है जो हमारी रगों में है. यह एक संकल्प है, जिसे हमारी सोच में शामिल किया गया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘कमल पर सात पंखुड़ियां, विश्व के सात महाद्वीपों और संगीत के सात स्वरों का प्रतिनिधित्व करती हैं. G20 दुनिया को सद्भाव में लाएगा. इस लोगो में कमल का फूल भारत की पौराणिक विरासत, हमारी आस्था, हमारी बुद्धि का चित्रण कर रहा है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here