Home राष्ट्रीय देसी दिल बनेगी दुनिया की दवा! IIT कानपुर की पहल पर क्यों...

देसी दिल बनेगी दुनिया की दवा! IIT कानपुर की पहल पर क्यों इतनी उम्मीद जता रहे हृदय रोग विशेषज्ञ

35
0

देश के सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग संस्थान में शुमार आईआईटी कानपुर ने दो साल के अंदर कृत्रिम हृदय तैयार करने का लक्ष्य रखा. संस्थान ने इसके लिए विभिन्न विशेषज्ञता वाले आठ युवा इंजीनियरों की एक टीम बनाई है, जिन्हें करीब 200 से ज्यादा कैंडिडेट्स में चुना गया है.

वैसे तो कृत्रिम दिल का आविष्कार कई साल पहले ही किया जा चुका है और अब तक कई मरीजों में इसे लगाया भी जा चुका है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर आईआईटी कानपुर की इस पहल पर भारत के हृदय रोग विशेषज्ञ इतना उम्मीद क्यों लगा रहे हैं.

नारायणा हेल्थ के संस्थापक चेयमैन और हृदय रोग विशेषज्ञ देवी शेट्टी अपनी इस उम्मीद के पीछे की बड़ी वजह बताते हैं कि दुनिया में वर्तमान में मौजूद कृत्रिम दिल बेहद महंगे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने लेख में वह बताते हैं कि भारत में एक कृत्रिम हृदय की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बैठती है, वहीं अमेरिका में इस पर दस लाख डॉलर से अधिक का खर्च आता है. ऐसे में यह कृत्रिम हृदय बेहद अमीर मरीज़ों के ही पहुंच तक सीमित रह जाता है.

काफी सस्ता होगा यह कृत्रिम दिल
डॉ. शेट्टी कहते हैं कि आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित किया जा रहा कृत्रिम दिल काफी रहने की उम्मीद हैं. वह इसके पीछे तर्क देते हैं कि आईआईटी कानपुर के पास पहले से ही अभियांत्रिकी के बेतहरीन विशेषज्ञ मौजूद हैं. इसके अलावा इस संस्थान में बेहतरीन लैब भी है. इसलिए इस टीम के लिए कृत्रिम दिल विकसित करने में पेश आने वाली शुरुआती परेशानी पहले ही हल हो चुकी है.

वह बताते हैं कि इस प्रोजेक्ट के लिए प्रारंभिक पूंजी आईआईटी कानपुर के कुछ पूर्व छात्रों ने जुटाई है और आगे की जरूरतों के लिए सरकारी अनुदान तथा निजी फंडिंग एजेंसियों से फंड और चैरिटी के रूप में पैसे मिलने की उम्मीद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here