Home छत्तीसगढ़ रावण पर होगी अगली किताब – अमीश।

रावण पर होगी अगली किताब – अमीश।

381
0

नयी दिल्ली, 2 जुलाई , पौराणिक चरित्रों को नया आयाम देने वाले अंग्रेजी के लेखक अमीश ने कहा है कि सीता के बाद उनका अगला उपन्यास राम पर नहीं बल्कि रावण पर आधारित होगा । अमीश ने बताया कि वे अपने उपन्यास के लिए पौराणिक चरित्रों का चयन करते हैं , क्योंकि ऐसे चरित्र के जरिये बहुत कुछ सीख सकते है और इनसे मिलने वाली शिक्षा के जरिये हम खासकर युवा पाठक अपनी जिंदगी को और बेहतर बना सकते हैं। पाठक भी ऐसे किरदारों से जुड़ाव महसूस करते हैं। अंग्रेजी में पौराणिक पात्रों के चित्रण के बारे में उन्होंने कहा, किस भाषा में बात कही जा रही है, इसका अधिक महत्व नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि उपन्यास की विषयवस्तु हमारी भारतीयता जड़ों से जुड़ी हुई हो और मेरा मानना है कि जड़ों से जुड़ा हुआ विषय हमेशा पाठक को आकर्षित करता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मेरा गृहनगर बनारस है और मेरी परवरिश ऐसे माहौल में हुई जिसके कारण पौराणिक चरित्र बतौर लेखक मुझे बेहद आकर्षित करते हैं। सीता: वारियर आफ मिथिला के बारे में उन्होंने कहा, यह रामचंद्र श्रृंखला की अगली कड़ी है और इन दोनों किताबों को मैं रामायण के प्रति श्रधा का जरिया मानता हूँ । तुलसीदास जी का रामचरित मानस इस पौराणिक गाथा को अलग तरह से प्रस्तुत करता है, हर भाषा की अलग-अलग रामायण है और उसका प्रस्तुतिकरण अलग-अलग तरह से किया गया है। बचपन से ही रामायण और इसके पात्र मुझे बेहद आकर्षित करते हैं। सायन आफ इक्ष्वाकु के रामचंद्र श्रृंखला के अगले अंग्रेजी उपन्यास सीता : वारियर आफ मिथिला का हिन्दी अनुवाद पाठकों के सामने आने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here