रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम (बूढ़ापारा) रायपुर में ‘‘सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे संतु निरामयाः’’ कार्यक्रम में शामिल हुए, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पांच योजनाओं – विस्तारित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्राम स्वास्थ्य सुरक्षा केन्द्र, टी.बी. दवा का दैनिक सेवन, सिकल सेल रोग प्रबंधन कार्यक्रम, नान्हे लइका सुरक्षा योजना सहित पन्द्रह नवीन पोषण केन्द्र का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं टीबी के मरीज को अपने हाथों से दवाई पिलाई और विस्तारित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हितग्राहियों को स्मार्ट कार्ड प्रदान किया। इसके तहत वे 50 हजार की सीमा तक शासकीय एवं मान्यता प्राप्त अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर, लोकसभा सांसद रमेश बैस, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव सुब्रत साहू, सचिव अनिल साहू, स्वास्थ्य आयुक्त आर. प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रानू साहू सहित अन्य मिनानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।