Home छत्तीसगढ़ उद्योग मंत्री श्री लखमा ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में खेलकर बच्चों का उत्साहवर्धन...

उद्योग मंत्री श्री लखमा ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में खेलकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया

40
0

उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा आज नारायणपुर जिले के प्रवास के दौरान ग्राम भाटपाल में आयोजित ज़ोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में शामिल हुए। बच्चों की खुशी और उमंग को देखकर मंत्री स्वयं को रोक नहीं पाए। उन्होंने बच्चों के साथ रस्सी खींच का खेलकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। मंत्री ने बच्चों को जीवन में खेलों के महत्व के बारे में भी बताया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा प्रदेश भर में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन जनवरी 2023 तक किया जा रहा है।
इसी प्रकार उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने नारायणपुर विकासखण्ड के ग्राम भाटपाल स्थित घोटुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से घोटुल की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here