शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है, इसी तारतम्य में नव-प्रवेशित छात्रों को कॉलेज के साथ साथ अन्य क्षेत्रों एवं भविष्य हेतु उपलब्ध रोजगार के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। दिनांक 15 अक्टूबर को मुख्य वक्ता (रिसोर्स पर्सन) के रूप में श्री मनीष मिश्र जी ( संयुक्त संचालक मानव अधिकार आयोग) ने छात्रों को भविष्य की प्लानिंग कैसे करें? समय का सही उपयोग एवं पढ़ाई के दौरान स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखे? लक्ष्य निर्माण करने एवं अन्य विषयों पर मार्गदर्शित किया। अपने वक्तव्य में श्री मिश्रा ने बताया, कि, समय को साध कर ही हम अपने आने वाले भविष्य को आकार दे सकते हैं। भविष्य की योजना वर्तमान समय से ही शुरू कर देवें। वैश्विक परिदृश्य में आपकी प्रतियोगिता में छात्र-छात्रा होंगे, और इसके लिए खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को स्वस्थ रखें और कभी हार न माने, कभी विफल भी हों तो यह सोचें कि ईश्वर ने आपके लिए इससे बेहतर कुछ रचा है। खुद को काबिल बनाएं।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में नव प्रवेशित छात्रों को विभिन्न मानसिक विकास के खेल भी कराए गए, जिसमें छात्रों की सहभागिता बढ़-चढ़ कर रही। अंत में सुश्री शशिबाला किंडो, सहा. प्राध्यापक, रसायन विभाग ने धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.आर. खान सर, डॉ श्वेता चौबे, इंडक्शन प्रोग्राम समन्वयक, एवम विभागाध्यक्ष, बेसिक साइंस, डॉ. रचना रस्तोगी, डॉ अनिल मांझी,श्री प्रशांत साहू, आशीष सिंह ठाकुर आदि की गरिमामयी उपस्थिति ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।