Home राष्ट्रीय अहमदाबाद में बोले PM मोदी- वंदे भारत ट्रेन देश को दौड़ाने वाली...

अहमदाबाद में बोले PM मोदी- वंदे भारत ट्रेन देश को दौड़ाने वाली है; सफर व सफलता के भी काम आएगी मेट्रो

42
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी गुजरात दौरे पर हैं. गुजरात दौरे के दूसरे दिन यानी आज शुक्रवार को पीएम मोदी ने गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इतना ही नहीं, पीएम नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया. इस परियोजना में अपैरल पार्क से थलतेज तक लगभग 32 किमी का पूर्वी-पश्चिमी गलियारा और मोटेरा से ग्यासपुर के बीच उत्तर-दक्षिण गलियारा शामिल है. इस दौरान पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हवाई जहाज का विकल्प बताया और कहा कि वंदे भारत ट्रेन से लोगों का सफर आसान होगा.

अहमदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज यह मेरे लिए गौरव का पल है. आज 21वीं सदी के भारत के लिए अर्बन कनेक्टिविटी के लिए और आत्मनिर्भर होते भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है. 21वीं सदी के भारत को देश के शहरों से नई गति मिलने वाली है. बदलते हुए समय बदलती हुई जरूरतों के साथ अपने शहरों को भी निरंतर आधुनिक बनाना जरूरी है. शहर में ट्रांसपोर्ट का सिस्टम आधुनिक हो, सिमलेस कनेक्टिविटी हो, यातायात का एक साधन दूसरे को सपोर्ट करे, ये किया जाना आवश्यक है. पीएम मोदी ने कहा कि वेंद भारत ट्रेन देश को दौड़ाने वाली है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज गांधीनगर का रेलवे स्टेशन दुनिया के किसी भी एयरपोर्ट से कम नहीं है. भारत सरकार ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को भी आधुनिक बनाने की स्वीकृति दे दी है. साथियो, देश के शहरों के विकास पर इतना अधिक फोकस, इतना बड़ा निवेश इसलिए किया जा रहा है क्योंकि ये शहर, आने वाले 25 साल में विकसित भारत के निर्माण को सुनिश्चित करने वाले हैं. ये निवेश केवल कनेक्टिविटी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि दर्जनों शहरों में स्मार्ट सुविधाएं बन रही हैं.

उन्होंने कहा कि ट्विन सिटी का विकास कैसे होता है, गांधीनगर-अहमदाबाद इसका उत्तम उदाहरण है. आने वाले समय में गुजरात में अनेक ट्विन सिटी के विकास का आधार तैयार हो रहा है. हमलोग केवल न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी ट्विन सिटी सुनते रहते थे, मेरा हिंदुस्तान पीछे नहीं रह सकता है. गांधीनगर और अहमदाबाद का विकास उसी तरह हो रहा है. पीएम ने कहा कि पुराने शहरों में सुधार और उनके विस्तार पर फोकस के साथ-साथ ऐसे नए शहरों का निर्माण भी किया जा रहा है, जो ग्लोबल बिजनेस डिमांड के अनुसार तैयार हो रहे हैं. गिफ्ट सिटी भी इस प्रकार के प्लग एंड प्ले सुविधाओं वाले शहरों का बहुत उत्तम उदाहरण हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here