रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कोरबा में आयोजित बोनस तिहार में लगभग 17 हजार किसानों को 31 करोड़ रूपए से ज्यादा की बोनस राशि सहित शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 20 हजार हितग्राहियों को सामग्री और अनुदान सहायता राशि के चेक वितरित किए, उन्होंने सरस्वती सायकिल योजना के अंतर्गत हाईस्कूल की एक हजार बालिकाओं को मुफ्त सायकिल वितरित की। डॉ. सिंह ने कार्यक्रम में मछलीपालन विभाग की योजना में तालाब सुधार एवं मत्स्य पालन हेतु चार हितग्राहियों को सहायता राशि, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना में किराना दुकान, कोसा, श्रृंगार, सब्जी एवं ईंट निर्माण व्यवसाय के लिए एक-एक हितग्राही को सहायता राशि के चेक, ग्रामोद्योग विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को स्पिनिंग मशीन, जिला अंत्यावसायी की योजना में पांच हितग्राहियों को विभिन्न व्यवसाय के लिए ऋण स्वीकृति पत्र, पशुधन विकास विभाग की योजना में 251 हितग्राहियों , श्रम विभाग की योजना में 2228 हितग्राहियों, समाज कल्याण विभाग की योजना में 21 हितग्राहियों, आदिवासी विकास विभाग की योजना में 49 हितग्राहियों, खाद्य विभाग की योजना में एक सौ ग्यारह हितग्राहियों को सामग्री और अनुदान राशि के चेक दिए।