इस साल अच्छे मानसून ने आने वाले समय में बाजारों को गुलजार करने का संकेत दिया है। कृषि विशेषज्ञों ने धान की अच्छी पैदावार की संभावना जताई है, जिससे किसानों की जेब में बड़ी रकम पहुंचेगी। इसके अलावा नकदी फसल का भी अच्छा रहने का अनुमान है। बाजार में कैश फ्लो बढ़ेगा।
ग्लोबल मार्केट रिसर्च एंड डाटा कंपनी यूगोव ने भी इस बार दावा किया है कि शहरी लोग 36 फीसदी ज्यादा खरीदारी करेंगे। जहां तक कारोबारियों की बात है तो सभी एसोसिएशन के लोग कह रहे हैं कि इस बार त्यौहार में बाजार पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा गुलज़ार रहेगा।
कोरोना के दो साल यानी 2020 और 2021 में बेरोजगारी, इलाज-दवाइयों पर खर्च और कारोबार की टूटी कमर ने हर तबके को त्योहारों से थोड़ा दूर कर दिया था। लेकिन 2022 लोगों के लिए उत्साह, उमंग और खुशियों रौनक लेकर आएगा। जुल