Home राष्ट्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस राज्य ने महंगाई भत्ते में किया...

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस राज्य ने महंगाई भत्ते में किया 3 फीसदी का इजाफा

32
0

गुजरात सरकार ने अपने कर्मचारियों-पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते को में 3 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है. यह वृद्धि 1 जनवरी 2022 से मान्य होगी. यानी कर्मचारियों और वेतनभोगियों को एरियर मिलेगा. इसका लाभ 9.38 लाख कर्मचारी-पेंशनभोगियों को मिलेगा. महंगाई भत्ते का भुगतान तीन हिस्सों में किया जाएगा. पहली किश्त अगस्त 2022 के वेतन के साथ दूसरी किस्त सितंबर 2022 के वेतन के साथ और तीसरी किस्त अक्टूबर के वेतन के साथ दी जाएगी.

महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर सालाना करीब 1400 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ बढ़ेगा. महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 15 अगस्त पर ध्वजारोहण के बाद की. इससे पहले मई में महंगाई भत्ते में 2 फीसदी का इजाफा किया गया था. यह वृद्धि पिछले साल जुलाई से लागू मानी गई थी और इसका भुगतान 2 किस्तों में किया गया था. यह महंगाई भत्ता सातवें वित्त आयोग के तहत बढ़ाया जा रहा है.

कितना हुआ डीए
गुजरात सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 33 फीसदी हो गया है. सरकार ने इस साल अब तक 2 बार डीए बढ़ाया है. इससे पहले पिछले साल सितंबर में डीए में 11 फीसदी की भारी वृद्धि की गई थी. उस समय सरकारी खजाने पर 378 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here