रायपुर, भारत सरकार की योजना ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और केन्द्र सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा महासमुंद जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सिरपुर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध व्यक्तियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल सभी व्यक्तियों ने अपने घर, आस-पास, कार्यस्थल तथा सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता रखने की शपथ ली और सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर परिसर में साफ-सफाई की, कार्यक्रम में प्रसिद्ध पंडवानी कलाकार पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित श्रीमती तीजन बाई, भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन की मैस्कॉट धमतरी जिले के कोटामर्री निवासी श्रीमती कुंवरबाई यादव, क्रिकेटर श्री राजेश चौहान, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुश्री नीता डूमरे, स्वयंसेवी संस्था बंच ऑफ फूल्स के सदस्य, राजधानी रायपुर के विभिन्न होटलों के प्रतिनिधि, टूर ऑपरेटर्स, नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य, केन्द्रीय पर्यटन विभाग और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।