रायपुर, शासकीय नवीन महाविद्यालय, बीरगांव रायपुर में “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया तथा स्वच्छता से संबंधित ‘कुड़ादान बनाओं प्रतियोगिता’ का आयोजन भी किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती तिवारी ने उपस्थित सभी प्राध्यापक गण, छात्र-छात्राओं एवं सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी तत्पश्चात सभी ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के नारे लगाए। “कुड़ादान बनाओं प्रतियोगिता” में बी.ए, बी.कॉम, बी.एससी भाग-1 के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कुड़ादान बनाओं प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की कल्पना शक्ति, कलात्मकता व उत्साह देखते ही बना, जिसमें सुन्दर व उपयोगी कुड़ादान जिसमें ढक्कन व निकासी की व्यवस्था तथा सूखा कचरा, गीला कचरा पुनः प्रयोग आदि के अलग-अलग खण्ड को ध्यान में रखकर बनाया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पुरूषोत्तम (बीएससी प्रथम), द्वितीय स्थान कुमारी सेवती तथा खेलावन बांधे (बीएससी प्रथम) व तृतीय स्थान पर लोकनाथ तथा कमलेश पटेल (बीए प्रथम) रहे। प्राचार्य डॉ. प्रीति तिवारी ने छात्रों की सराहना करते हुए सभी को स्वच्छता हेतु प्रोत्साहित की। इस अवसर पर डॉ. मधुलिका अग्रवाल, डॉ. एच.एल. वर्मा, श्रीमती सौम्या रामटेके, श्री मनोज जांगड़े, श्रीमती रोजलीना कुजुर सहित सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।