रायपुर, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप ने भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों के साथ बैठक में दल्लीराजहरा-रावघाट-जगदलपुर रेलमार्ग परियोजना की प्रगति के बारे में विचार विमर्श किया, उन्होंने रावघाट परियोजना के तहत नारायणपुर से गेस्ट हाउस निर्माण, ग्राम कनेरा में टाउनशिप निर्माण, गुदूम से भानुप्रतापपुर को जोड़ने वाली रेल लाईन का निर्माण आदि विकास मूलक योजनाओं पर विस्तार से जानकारी ली, अधिकारियों ने बताया कि गुदूम से भानुप्रतापपुर को जोड़ने वाली रेल लाइन का निर्माण दिसम्बर 2017 तक पूर्ण हो जाएगा और केवटी तक 76 किलोमीटर की रेललाइन का कार्य 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। श्री कश्यप ने रावघाट परियोजना के अधिकारियों से नारायणपुर जिले में संयंत्र प्रबंधन द्वारा कार्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) मद से प्रस्तावित कार्यों के बारे में विचार विमर्श किया, अधिकारियों ने जमीन संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की। श्री कश्यप ने शीघ्र ही नारायणपुर में वन विभाग, जिला प्रशासन एवं परियोजना के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित कर किसी भी समस्या की शासन के नियमानुसार उचित निराकरण की बात कही। इस अवसर पर रावघाट परियोजना के महाप्रबंधक श्री ए.के. मिश्रा, उप महाप्रबंधक श्री सी. दयानंदन एवं श्री सचिन रंगारी उपस्थित थे।
Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें स्कूल शिक्षा मंत्री के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों की बैठक।