Home राष्ट्रीय जुलाई में ब्रांच जाने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्‍ट, 31...

जुलाई में ब्रांच जाने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्‍ट, 31 में से 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

26
0

अगर आपको भी जुलाई में बैंक जाने की जरूरत महसूस हो रही है तो अपने ब्रांच पर विजिट करने से पहले यह जान लें कि इस महीने बैंकों में कितने दिन की छुट्टियां (Bank Holidays in July) रहेंगी. रिजर्व बैंक की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्‍ट के मुताबिक, जुलाई में कुल 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे.

दरअसल, ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का विस्‍तार होने के बाद ग्राहकों को काफी सहूलियत हो गई है और अब उन्‍हें हर छोटी-मोटी बात के लिए बैंकों के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ते. हालांकि, अब भी चेक, पासबुक, ड्राफ्ट जैसी सेवाओं से जुडे़ कई ऐसे काम हैं, जिन्‍हें पूरा करने के लिए आपको बैंक की ब्रांच तक जाना ही पड़ेगा. ऐसे में अगर आपको भी बैंक में कोई काम है तो वहां जाने से पहले यह जरूर देख लें कि कहीं बैंक में छुट्टियां तो नहीं हैं.

रिजर्व बैंक तय करता है छुट्टियों की तिथि
रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों में छुट्टियों की सूची जारी करता है. इसमें से कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर के होते हैं, जिन अवसरों पर पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहती हैं. वहीं, कुछ अवकास स्‍थानीय या क्षेत्रीय स्‍तर के होते हैं, जिनके अवसर पर उससे जुड़े राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं. अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट भी अलग-अलग होती है.

तीन तरह के होते हैं बैंक अवकाश
आरबीआई के मुताबिक, बैंकों में छुट्टियों की सूची तीन तरह के अवकाश के आधार पर तैयार की जाती है. इसमें पहला है परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश,दूसरापरक्राम्य लिखत अधिनियम और वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश के तहत अवकाश और तीसरा बैंकों के खाते बंद करना हॉलीडे होता है. इसके विभिन्‍न त्‍योहारों व अन्‍य अवसरों पर भी बैंकों में कामकाज ठप किया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here