Home राष्ट्रीय राशन कार्ड को आधार से लिंक करने का आज है आखिरी मौका,...

राशन कार्ड को आधार से लिंक करने का आज है आखिरी मौका, चूक गए तो होंगे कई नुकसान

18
0

केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ यानी ओएनओआरसी (ONORC) अब पूरे देश में लागू हो गई है. इस योजना का फायदा यह है‍ कि किसी व्‍यक्ति का राशन कार्ड देश के किसी एक राज्‍य में बना है तो वह दूसरे राज्‍य में भी राशन ले सकता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर यूपी, बिहार या अन्‍य किसी राज्‍य का व्‍यक्ति रोजगार के सिलसिले में दिल्ली, पंजाब, कोलकाता या असम में काम तो उसको सरकार से मिलने वाला राशन वहीं पर ही मिल जाएगा. हालांकि ओएनओआरसी योजना का लाभ केवल वे राशन कार्डधारक ही उठा सकते हैं जिनका राशन कार्ड आधार से लिंक हुआ है.

जो राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं है, उस राशन कार्ड से दूसरे राज्‍य में राशन नहीं लिया जा सकता. राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए 30 जून 2022 को आखिरी दिन है. इसका अर्थ है कि आपके पास अब बस यह बहुत जरूरी काम करने के बस कुछ ही घंटे बचे हैं. पहले राशन कार्ड को आधार से लिंक के लिए सरकार ने 31 मार्च 2022 तक डेडलाइन तय की थी. बाद में इसे बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दिया गया.

जरूर कराएं लिंक
राशन कार्ड न केवल पहचान का एक डॉक्‍यूमेंट है बल्कि इससे सरकारी राशन भी मिलता है. अगर यह किसी के पास नहीं है तो वह कई सरकारी योजनाओं का लाभ पाने से भी वंचित रह सकता है. राशन कार्ड के जरिए सही लोगों को योजना का लाभ मिले इसलिए सरकार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक कर दिया है. आधार से राशन कार्ड लिंक होने पर सरकारी राशन के वितरण में होने वाले फर्जीवाड़े पर भी लगाम लगेगी और अपात्र लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

दो तरीकों से करा सकते हैं लिंक
सरकार ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही विकल्‍प दिए हैं. ऑफलाइन आधार कार्ड से राशन कार्ड को जोड़ने के लिए आपको आधार कार्ड की कॉपी, राशन कार्ड की कॉपी और राशन कार्ड धारक की पासपोर्ट साइज फोटो राशन डिपो पर जमा करनी होगी. राशन डिपो पर अपने आधार कार्ड का बायोमैट्रिक डाटा वेरिफिकेशन भी कर सकते हैं.

सबसे पहले Aadhar की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
इसके बाद Start Now ऑप्शन पर क्लिक करें अपना पता भरें.
इसके बाद राज्य और जिले की जानकारी भरें.
इसके बाद ‘Ration Card Benefit’ ऑप्शन का चुनाव करें.
आगे आधार, राशन नंबर और ई-मेल एड्रेस भरें.
इसके बाद आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.
इसे फिर करते ही दोनों आपस में लिंक हो जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here