समर वेकेशन (Summer Vacation) के चलते ट्रेनों (Trains) में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को काबू करने और उनको ज्यादा सुविधा देने के लिए अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही मौजूदा ट्रेनों को जरूरत के मुताबिक अवधि विस्तार भी दिया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने यात्रियों की सुविधा हेतु दो जोड़ी ट्रेनों में द्वितीय शयनयान श्रेणी के अस्थाई कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस फैसले के बाद यात्रियों का रेल सफर और ज्यादा आसान और सुगम हो सकेगा. इन ट्रेनों में अलग-अलग नंबर से संचालित दो जोड़ी दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रमुख रूप से शामिल हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण अनुसार रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक रेलसेवाओं में 01-01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
1. ट्रेन संख्या 18213/18214, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा में दुर्ग से दिनांक 03.07.22 से 24.07.22 तक एवं अजमेर से दिनांक 04.07.22 से 25.07.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
2. ट्रेन संख्या 18207/18208, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा में दुर्ग से दिनांक 04.07.22 से 25.07.22 तक एवं अजमेर से दिनांक 05.07.22 से 26.07.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.