Home राष्ट्रीय कोरोनाः टीकाकरण अभियान ने भारत में 2021 में बचाई 42 लाख लोगों...

कोरोनाः टीकाकरण अभियान ने भारत में 2021 में बचाई 42 लाख लोगों की जिंदगी- स्टडी

19
0

कोरोना वायरस टीकों से 2021 में भारत में 42 लाख से अधिक संभावित मौतों को रोकने में मदद मिली. द लैंसेट इंफेक्शियस डिजीज जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है, जबकि दुनिया भर में कोविड-19 के टीकाकरण से संभावित मौतों की संख्या को लगभग 2 करोड़ या करीब आधा कम करने में मदद मिली. बता दें कि स्टडी में 185 देशों में कोरोना से हुई मौतों के आधार पर ये अनुमान लगाया गया है. शोधकर्ताओं ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम के पहले वर्ष में दुनिया भर में संभावित 31.4 मिलियन कोविड-19 मौतों में से 19.8 मिलियन को रोकने में मदद मिली.

PTI के मुताबिक द लैंसेट की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर विश्व स्वास्थ्य संगठन के 2021 के अंत तक हर देश में 40 प्रतिशत आबादी को दो या अधिक खुराक के साथ टीकाकरण करने का लक्ष्य पूरा किया गया होता तो और तकरीबन 6 लाख (5,99,300) लोगों की जान बचाई जा सकती थी. इस रिपोर्ट में 8 दिसंबर, 2020 से 8 दिसंबर, 2021 के बीच अनुमानित मौतों की संख्या का अनुमान लगाया गया है. इस रिपोर्ट के प्रमुख लेखक ओलिवर वाटसन ने कहा कि ‘भारत के लिए हमारा अनुमान है कि इस अवधि में टीकाकरण से 42 लाख से ज्यादा (42,10,000) मौतों को रोका गया.’

इस मॉडलिंग अध्ययन से पता चलता है कि भारत में टीकाकरण अभियान ने लाखों लोगों की जान बचाई है. यह टीकाकरण के फायदे को दिखाता है. बहरहाल ये अनुमान इस संख्या पर आधारित है कि महामारी के दौरान देश में करीब 51,60,000 (48,24,000 से 56,29,000) मौतें हुई होंगी, जबकि यह संख्या अब तक दर्ज की गई 5,24,941 मौतों के आधिकारिक आंकड़े का 10 गुना है.

इस मॉडलिंग अध्ययन से पता चलता है कि भारत में टीकाकरण अभियान ने लाखों लोगों की जान बचाई है. यह टीकाकरण के फायदे को दिखाता है. बहरहाल ये अनुमान इस संख्या पर आधारित है कि महामारी के दौरान देश में करीब 51,60,000 (48,24,000 से 56,29,000) मौतें हुई होंगी, जबकि यह संख्या अब तक दर्ज की गई 5,24,941 मौतों के आधिकारिक आंकड़े का 10 गुना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here