Home राष्ट्रीय कोरोना संक्रमण में एक बार फिर से इजाफा, बीते 24 घंटे में...

कोरोना संक्रमण में एक बार फिर से इजाफा, बीते 24 घंटे में मिले 13313 नए केस; 38 की मौत

22
0

कोराना वायरस के संक्रमण में एक बार फिर से इज़ाफा हुआ है. बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में 3313 नए केस मिले हैं. जबकि इस दौरान 38 लोगों को मौत हो गई.  इससे पहले बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के 12,249 नए मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या अब 83 हज़ार से ज्यादा हो गई है.

मंत्रालय के अनुसार एक्टिव मामले संक्रमण के कुल मामलों का 0.19 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.60 प्रतिशत है. संक्रमण से अब तक 4 करोड़ 37 लाख से ज्यादा लोग उबर चुके हैं. इसके अलाव संक्रमण से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.

केंद्र सरकार अलर्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार को देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर विशेषज्ञों के दल के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. पिछले कुछ हफ्तों से भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है. आज की तारीख में, 10 राज्यों – महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में कोविड-19 के 1,000 से अधिक एक्टिव मरीज हैं.

महाराष्ट्र में एक दिन में 3 हजार से ज्यादा केस
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,260 नये मामले सामने आये जबकि तीन और मरीजों की मौत हो गई. इन नये मामलों में मुंबई में सामने आये 1,648 मामले शामिल हैं. राज्य में एक दिन पहले सामने आये कोविड-19 के 3,659 मामलों की तुलना में बुधवार को 399 कम मामले सामने आये. राज्य में तीन और मरीजों की मौत हो गई जिनमें से दो मरीजों की मृत्यु मुंबई में और एक मरीज की मृत्यु रायगढ़ में हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here