Home राष्ट्रीय उत्तर भारत में भीषण लू, मानसून अभी दूर: मौसम विभाग

उत्तर भारत में भीषण लू, मानसून अभी दूर: मौसम विभाग

30
0

दिल्‍ली में तेज धूप, भीषण गर्मी और लू (Heat wave) चलने के कारण सामान्‍य जन-जीवन पर सीधा असर पड़ा है. दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) तो हरियाणा, पंजाब, दिल्‍ली, यूपी, मध्‍यप्रदेश और राजस्‍थान के कुछ हिस्‍सों में भीषण लू चल रही है. यहां तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्‍सियस के बीच बना हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि आने वाले 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है. वरिष्ठ वैज्ञानिक आईएमडी आरके जेनामणि ने बताया कि दिल्‍ली में मानसून अभी दूर है. उत्‍तर भारत में लू-लपट को देखते हुए हम लोगों को सावधानी से बाहर निकलने की सलाह देते हैं क्योंकि गर्मी बहुत गंभीर है. उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर भारत में भीषण लू जारी रहेगी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि पूरे उत्‍तर भारत में गर्मी के कारण कहीं-कहीं धूल भरी आंधी चलने, हल्‍की बूंदाबांदी होने और उमस होने की आशंका है. आरके जेनामणि ने कहा कि देश के अन्‍य हिस्‍सों में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है तो कहीं तेज हवाएं चल सकती हैं

Delhi | Orange alert in Delhi. Severe heatwave from June 4 in Haryana, Punjab, Delhi, UP & parts of MP, Rajasthan. Temp varying b/w 44°-47°. Shall continue for 4 more days. We advise people to venture out carefully as heat spell very severe: RK Jenamani, senior scientist IMD pic.twitter.com/04YwyVE6F1

— ANI (@ANI) June 6, 2022

उत्‍तर पूर्वी इलाकों में होगी बारिश
आरके जेनामणि ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्‍तर पूर्वी हिस्‍सों में बारिश होने और गरज-चमके के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है. असम मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. यहां तेज बारिश होने की संभावना है.

मानसून अभी सक्रिय नहीं
जेनामणि ने कहा कि फिलहाल उत्‍तर में कहीं भी मानसून शुरू नहीं हुआ है और हम लगातार निगरानी कर रहे हैं. देश की राजधानी दिल्‍ली में भी अभी मानसून दूर है. आने वाले 4 दिनों तक तेज गर्मी पड़ने और लू चलने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here