Home राष्ट्रीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, अब 2014 से पहले की तुलना में हमारी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, अब 2014 से पहले की तुलना में हमारी सीमाएं अधिक सुरक्षित हैं

29
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शिमला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सीमाएं 2014 से पहले की तुलना में अब अधिक सुरक्षित हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह हमेशा मानते हैं कि वह देश के प्रधानमंत्री के बजाय देश के लोगों के “सेवक” हैं। उन्होंने अपनी सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शिमला में एक रैली में उन्होंने कहा कि 2014 से पहले की तुलना में अब हमारी सीमाएं अधिक सुरक्षित हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर शिमला पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ हमने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की सूची में से नौ करोड़ फर्जी नाम हटाए हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के मुताबिक भी भारत में गरीबी घट रही है।
मोदी ने कहा, ‘‘ हमारी योजना देश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने की है।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर रोड शो में हिस्सा लेने और रिज़ मैदान में एक रैली को संबोधित करने के लिए मंगलवार की सुबह शिमला पहुंचे। हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
प्रधानमंत्री मोदी राज्य में भाजपा सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी के पड्डल मैदान में एक रैली को संबोधित करने के लिए पिछले साल 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here