Home राष्ट्रीय 7th Pay Commission: फ‍िटमेंट फैक्‍टर पर कल आएगा बड़ा फैसला! जानें कितनी...

7th Pay Commission: फ‍िटमेंट फैक्‍टर पर कल आएगा बड़ा फैसला! जानें कितनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी

33
0

केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) को जल्द तोहफा मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिटमेंट फैक्टर पर बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है. अगर केंद्र सरकार से इसे हरी झंडी मिलती है तो केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी (Minimum Wages) 18 हजार रुपये की जगह 26 हजार रुपये हो जाएगी.

बढ़ाया जा सकता है फिटमेंट फैक्टर
जानकारी के मुताबिक, फिटमेंट फैक्टर बढ़ाया जा सकता है. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए फिटमेंट फैक्टर का ही इस्तेमाल होता है. अगर मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाती है तो कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन यानी बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी.

लंबे समय से हो रही है फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग
उल्लेखनीय है कि केंद्र और राज्य कर्मचारियों की लंबे समय से मांग है कि उनके फिटमेंट फैक्टर को 2.57 फीसदी से बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर दिया जाए. वर्तमान में कर्मचारियों को 2.57 फीसदी के आधार पर फिटमेंट फैक्टर के तहत वेतन मिल रहा है. अगर इसे बढ़ाकर 3.68 फीसदी किया जाता है तो कम्रमारियों के न्यूनतम वेतन में 8 हजार रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी. इसका मतलब हुआ कि कैंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगा.

बढ़ जाएंगे सभी भत्ते
अगर बेसिक पे 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाता है तो कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ जाएगा. अगर आपका न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये है तो भत्तों को छोड़कर 2.57 फिटमेंट फैक्टर के मुताबिक 46,260 (18000*2.57) मिलेंगे. अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 हो जाती है तो आपकी सैलरी 95,680 रुपये (26000*3.68) होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here